'कश्मीरा ने कहा तू 1 दिन का 25 लाख कमाएगा', ये सच बताकर कृष्णा को सताया टैक्स का डर! 

6 MARCH 2024

Credit: Instagram

कभी गोविंदा के भांजे के नाम से फेमस कृष्णा अभिषेक आज अपनी पहचान बना चुके हैं. अपने डांस और कॉमेडी के जरिए वो स्टार बने हैं.

कृष्णा ने की पत्नी की तारीफ

लेकिन क्या आप जानते हैं कृष्णा अपनी सक्सेस का क्रेडिट पत्नी कश्मीरा शाह को देते हैं. उनकी वजह से आज वो टीवी के स्टार बन पाए हैं.

अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक्टर भोजपुरी मूवीज में काम कर पैसे कमाते थे. वो कश्मीरा ही थीं जिन्होंने कृष्णा को टीवी में करियर बनाने को मोटिवेट किया था.

भारती सिंह के पॉडकास्ट में कृष्णा ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी को दिया. रोहित शेट्टी की तारीफ की, उन्हें अपना गॉडफादर बताया.

उन्होंने कहा जब वो भोजपुरी मूवीज में काम करते थे और 30 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद सिर्फ 3 लाख कमाते थे, तब कश्मीरा ने उन्हें सपोर्ट किया था.

कृष्णा कहते हैं- वो पिलर की तरह मेरे साथ रही. मैं तो आज पॉपुलर हुआ, टेलीविजन में मुझे लाने वाली कश्मीरा थी.

कश्मीरा ने मुझे 25 लाख कमाने की बात कही, सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं था. लेकिन ऐसा हुआ. मैंने वो दिन देखा जब एक दिन के 25 लाख रुपये शोज से कमाए. अब ये बोल दिया है कहीं इनकम टैक्स का चक्कर न पड़ जाए. ये बोलकर कृष्णा अभ‍िषेक बड़ी जोर से हंस पड़े.

कृष्णा बोले- कश्मीरा ने मुझे कहा था भोजपुरी फिल्में बंद कर. तुम आओ और नच बलिए करो. लोगों को अपना टैलेंट दिखाओ.

तुम पूरे इंडिया को अपना टैलेंट नहीं दिखा रहे हो. तुम क्या कर रहे हो? आज मेरी जो भी सक्सेस है, उसके पीछे कश्मीरा का हाथ है.