6 MAR 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी लाइफ के कई अनसुने किस्सों का जिक्र किया.
कृष्णा ने जहां अपनी पर्सनल लाइफ खोलकर रख दी. वहीं उन्होंने सुदेश के साथ हुए कई मजेदार कहानियों का भी पिटारा खोला. कृष्णा ने बताया कि सुदेश की वजह से वो डर गए थे.
कृष्णा बोले- एक सीएम साहब ने हमें बुलाया था, मैं नाम नहीं लूंगा. वो बड़े फैन थे हमारे. वहां कई मिनिस्टर साहब मौजूद थे.
तो ये स्टेज लगा है, मैं परफॉर्म कर रहा हूं, पीछे मंत्री लोग बैठे हैं और सुदेश जी की एंट्री होती है, तो सोचों इन्होंने क्या किया होगा.
ये बोलते हुए पीछे चले गए. और एकदम से ब्लैक कैट कमांडोज जो होते हैं वो दौड़ते हुए आए. मैं डर गया कि ये क्या हो गया मैंने कुछ गलत तो नहीं कह दिया.
फिर पीछे मुड़कर देखा तो ये (सुदेश) आराम से सीएम साहब की कुर्सी पर पैर रखकर अपने जूतों के लेस बांध रहे थे.
हालांकि सुदेश कृष्णा को ये कहानी बताने रोकते हैं, लेकिन कृष्णा बता देते हैं तो सुदेश शर्मिंदा होकर कहते हैं कि मैं माफी मांगता हूं. मुझे पता नहीं था.
कृष्णा इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे बताया कि जब शो खत्म हुआ तो सीएम साहब आए. उन्होंने सुदेश जी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया. इन्होंने थैंक्यू कब जगह उनके कंधे पर थपथपा दिया.
सुदेश ने बताया कि वो पढ़े लिखे बिल्कुल नहीं हैं. वो कभी स्कूल नहीं गए तो उन्हें पता कौन क्या होता है. किससे कैसी बात करनी चाहिए. लेकिन बड़ी बात ये कि उन्होंने भी बड़े प्यार से ही बिहेव किया.