6 Mar 2024
Credit: Instagram
कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक के बारे में लगभग हर किसी को सब कुछ पता ही है. पर पहली बार उन्होंने अपनी लाइफ की वो बात शेयर की, जो अब तक किसी को पता नहीं है.
भारती सिंह के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कृष्णा ने कहा- मैं जब दो साल का था, तब मेरी मां की मौत हो गई थी. उसी वक्त आरती का जन्म हुआ था. मां को यूट्रस कैंसर था.
'मेरा जो बचपन है वो मैंने अपने डैड के साथ अकेले देखा. वो जो फिल्म थी कुंवारा बाप. महमूद साहब बच्चे के साथ घूमते रहते हैं, तो मेरा बचपन वैसा ही बीता है. मैंने अपनी मां को कभी नहीं देखा था.'
'एक बार मैंने उन्हें वीडियो में नानी के साथ गाते देखा था. वो पहला मौका था जब मैंने अपनी मां को देखा. गोविंदा की मां यानी मेरी नानी बहुत अच्छी सिंगर थीं.'
'वो ठुमरी गाती थीं. हमारे घर में गुलाम अली खान साहब आते थे.'
अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मेरे डैडी के साथ मैंने काफी संघर्ष भरे दिन देखे. जब आरती हुई, तो मां गुजर गई थी.'
'उस वक्त मेरी जो आंटी हैं, गोविंदा जी की भाभी गीता सिंह, उन्होंने आरती को गोद (Adopt) लिया और अपने साथ लखनऊ ले गईं.'
गीता सिंह और कृष्णा अभिषेक की मां पदमा शर्मा ना सिर्फ रिश्तेदार थीं, बल्कि वो दोनों जिगरी दोस्त भी थीं.
'मैंने आजतक ये बात कहीं नहीं कही. पहली बार कह रहा हूं. मेरी मां और गीता आंटी बहुत अच्छे दोस्त थे. वो लोग एक जैसे कपड़े पहनते थे. साथ घूमते थे.'
'अगर कोई मुझसे पूछेगा कि दोस्ती की मिसाल क्या होती है, तो मैं इन दोनों की दोस्ती ही कहूंगा.'
'मेरी मां जब बेड पर थी, तो उन्होंने कहा कि तुम फिक्र मत करो. मैं इस बच्ची को बड़ा करूंगी. फिर वो आरती को अपने साथ लखनऊ ले गईं. आरती वहीं बड़ी हुई है.'
कृष्णा ने कहा कि 'दो दिन पहले मैं गीता आंटी के साथ बैठा था, तो यही सोच रहा था कि ये लेडी दोस्ती की मिसाल है.'
'हम फिल्मों में देखते थे कि लोग अपने मरते हुए दोस्त से वादा करते थे कि तू चिंता मत कर. मैं हूं और इन्होंने रियल लाइफ में वो कर दिखाया.'
'देखिये आज आरती इतनी बड़ी हो गई. अप्रैल में उसकी शादी है. गीता आंटी ने उसे इतना बड़ा कर दिया.' कृष्णा ने ये भी कहा कि आरती बचपन से ही गीता आंटी को मां बुलाती है.