गिले-शिकवे भूले मामा गोविंदा, मामी सुनीता संग अब कैसे हैं कृष्णा के रिश्ते? बोले- सबकुछ...

27 July 2025

Photo: Instagram @krushna30 @govinda_herono1

'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो सीजन 3 में भी कृष्णा अभिषेक अपने खास अंदाज से लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. 

क्या बोले कृष्णा?

Photo: Instagram @krushna30 

शो के लेटेस्ट एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा संग अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा कि उन लोगों के रिश्ते बेहतर हो रहे हैं. 

Photo: Instagram @krushna30 

कृष्णा ने मुस्कुराते हुए कहा- सब ठीक हो गया है. कृ्ष्णा की मामा-मामी संग गलतफहमी दूर होने की खबर सुनकर फैंस भी खुशी से चहकते दिखे.

Photo: Instagram @krushna30 

बता दें कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और  गोविंदा के बीच सालों तक झगड़ा चला. मगर जब गोविंदा के पैर में गोली लगी थी, तब 7 साल बाद कृष्णा गिले-शिकवे भुलाकर मामा से मिलने उनके घर पहुंच गए थे. 

Photo: Instagram @govinda_herono1

कृष्णा कैमरे पर भी कई दफा गोविंदा और सुनीता से माफी मांग चुके हैं. अब लगता है कि मामा-मामी संग एक्टर के रिश्ते सुधर गए हैं. 

Photo: Instagram @govinda_herono1

वहीं, शो में एक फीमेल फैन ने खुलासा किया कि कपिल की कॉमेडी ने उन्हें कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान काफी पॉजिटिविटी दी. 

Photo: Instagram @kapilsharma

शो में फैन ने कहा- मेरे कीमो सेशन के दौरान...मैं हर वीकेंड आपके शो का इंतजार करती थी, क्योंकि ये शो देखकर मैं मुस्कुरा पाती थी. फैन की बात सुन कपिल भी खुश होते नजर आए. 

Photo: Instagram @kapilsharma