'भगवान करे झगड़ा खत्म हो जाए', कृष्णा को आई मामा गोविंदा की याद, बोले- मेरी मामी ने... 

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक मामा गोविंदा से सुलाह करने की तगड़ी कोशिश कर रहे हैं. अब 7 साल की लड़ाई-झगड़ों के बाद कृष्णा ने गोविंदा संग अपने रिश्ते को बेहतर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

गोविंदा संग सुलाह करना चाहते हैं कृष्णा

कृष्णा ने गोविंदा को अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में टैग किया है. कृष्णा ने इस बात को स्वीकार किया है कि मामा गोविंदा को पोस्ट में टैग करके वो अपने तनावपूर्ण रिश्ते को सुधारना चाहते हैं. 

HT संग इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा- भले ही वो रिस्पॉन्स दें या फिर ना दें, मैं उन्हें टैग करना चाहता था. भगवान करे झगड़ा खत्म हो जाए.

'वक्त गुजर रहा है. मैं चाहता हूं कि ये सब अब सॉल्व हो जाए. मैं उनसे प्यार करता हूं. मैं जितनी उनकी इज्जत करता हूं, उतनी पूरी फैमिली में कोई नहीं करता होगा.' 

कृष्णा ने आगे कहा- जहां प्यार होता है, वहीं झगड़ा होता है. अब इसे खत्म हो जाना चाहिए. मैं अपनी मामी सुनीता से भी बहुत प्यार करता हूं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. वो मेरे लिए मां जैसी हैं. 

कृष्णा अभिषेक से पूछा गया कि क्या वो गोविंदा से हाल ही में मिले थे? इसपर उन्होंने जवाब दिया- नहीं, हम नहीं मिले, क्योंकि हम दोनों ही बिजी थे. लेकिन मैं जानता हूं कि जब हम दोनों आमने-सामने होंगे, तो चीजें खुद ही नॉर्मल हो जाएंगी. 

'आखिरी बार मैं उनसे 4-5 साल पहले दुबई में मिला था. वो मुझे देखकर काफी खुश हो गए थे. उन्होंने कहा था- अरे ये तो मेरा बेटा है. ये यहां क्या कर रहा है.' 

कृष्णा ने कहा कि हम बहुत प्यार से एक दूसरे से मिले थे. हम दोनों एक दूसरे को देखकर पिघल जाते हैं. कृष्णा ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन में वो मामा गोविंदा के साथ उनके हर फिल्म के सेट पर जाते थे.

'मैंने उनके जैसा कोई परफॉर्मर नहीं देखा. मेरे लिए हमेशा से हीरो गोविंदा है. मैं उनके डांस को कॉपी नहीं करता, लेकिन मेरे अंदर वो नेचुरल आ गया है.' 

कृष्णा और गोविंदा के रिश्ते की बात करें तो सालों से उनके रिश्ते में खटपट चल रही है. कई बार कृष्णा और गोविंदा की पत्नी एक दूसरे पर तंज कस चुकी हैं. लेकिन अब कॉमेडियन अपने मामा संग रिश्ते सुधारना चाहते हैं.