अगर बिग बॉस होस्ट करते गोविंदा, कैसे कंटेस्टेंट को डांटते? भांजे कृष्णा ने की मिमिक्री

16 JUNE 2025

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ 2 फैंस को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. बीते एपिसोड में हरि धाम सरकार के बोटल बाबा गेस्ट बने.

लाफ्टर शेफ में मस्ती

उनके अंदाज ने लोगों को लोटपोट किया. कृष्णा अभिषेक ने बोटल बाबा संग मिलकर कॉमेडी का पंच मारा.

बोटल बाबा शो में कृष्णा को गोविंदा बुलाते हैं. जब उन्हें पूछा गया कि बिग बॉस में कौन उनका फेवरेट है?

बोटल बाबा ने बताया कि वो बिग बॉस देखते रहते हैं. शो में उनके फेवरेट गोविंदा हैं. ये सुनकर कृष्णा चौंक जाते हैं.

कृष्णा ने जवाब में कहा कि गोविंदा शो में क्या होस्ट करते हैं. फिर वो अपने मामा की होस्टिंग का नमूना पेश करते हैं.

कृष्णा गोविंदा के स्टाइल में सलमान खान के फेमस डायलॉग बोलते हैं. साथ में डांस भी करते हैं. कृष्णा का ये अंदाज सबको हंसाता है.

कृष्णा को अपने मामा की मिमिक्री करते देख फैंस को ट्रीट मिल गई है. कॉमेडियन अपने मामा की एक्टिंग और डांस को हूबहू कॉपी करते हैं.

कृष्णा की कॉमेडी देख बोटल बाबा की भी हंसी छूट पड़ती है. फैंस के बीच ये एपिसोड वायरल हुआ है. लोगों ने इसे खूब एंटरटेनिंग बताया.