12 April, 2023 Photos: Instagram

'द कपिल शर्मा शो' में लौटेंगे कृष्णा अभिषेक, मेकर्स संग खत्म हुआ झगड़ा? 

कपिल के शो में लौटेंगे कृष्णा?

'द कपिल शर्मा शो' के फैंस को गुडन्यूज मिलने वाली है. ऐसा हिंट मिला है कि कृष्णा अभिषेक शो में कमबैक कर सकते हैं.

एग्रीमेंट इश्यूज की वजह से कृष्णा ने एग्जिट ली थी. लेकिन लगता है मेकर्स और कृष्णा अभिषेक के बीच सैटलमेंट हो गया है. 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स और कृष्णा के बीच फिर से साथ आने पर बात चल रही है.

सूत्र बताते हैं कि कृष्णा TKSS फैमिली का अहम हिस्सा हैं. मेकर्स को अच्छा लगेगा अगर वे शो में लौटेंगे. हालांकि अभी पेपर्स पर साइन नहीं हुए हैं. 

जब मेकर्स और एक्टर के बीच फाइनली बात बन जाएगी, तब चैनल-प्रोड्यूसर कृष्णा की 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.

कृष्णा जब कपिल के शो से नदारद दिखे तो लोगों ने ऐसा भी कहा था कि दोनों के बीच मनमुटाव हो गया है. जिसे एक्टर ने गलत बताया था.

कृष्णा ने कहा था कि वे और कपिल एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. कॉन्ट्रैक्ट इश्यूज की वजह से उन्होंने शो छोड़ा. 

कृष्णा ने भविष्य में कॉन्ट्रैक्ट पर सैटलमेंट होने की उम्मीद जताई थी. और अब देखिए कपिल के शो में उनके आने की बड़ी हिंट मिली है.

ये न्यूज सुनने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. उन्हें कपिल के कॉमेडी शो में कृष्णा की धमाकेदार वापसी का इंतजार है.