पहली बार TV पर आए भारती के ससुर, लूटी लाइमलाइट, पर गोविंदा के भांजे ने उड़ाया मजाक

1 July 2025

Credit: @colorstv @bharti.laughterqueen

'लाफ्टर शेफ' टीवी इंडस्ट्री का सबसे एंटरटेनिंग शो बन चुका है. शो में अब खास अंदाज में कॉमेडियन भारती सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. 

इमोशनल हुईं भारती

भारती के बर्थडे सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए शो में उनके परिवारवालों को भी बुलाया गया है.

स्पेशल एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है. प्रोमो में भारती अपनी मां और बेटे गोला को देखकर इमोशनल होती दिखाई दीं. 

वहीं, दूसरी ओर भारती की मां अपनी बेटी को टीज करती दिखीं. कृष्णा अभिषेक ने भारती की मां से पूछा- आप भारती को क्या कहना चाहेंगी?

सवाल पर कॉमेडियन की मां ने जवाब दिया- 'खुश रहे. ऐसे ही सबको हंसाती रहे. घर में कम रहे और हमें परेशान ना करे.' भारती की मां की इस बात पर सभी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए.

लेकिन भारती के बर्थडे सेलिब्रेशन में पूरी लाइमलाइट कॉमेडियन के ससुर ने लूट ली. बता दें कि पहली बार भारती के ससुर ने टीवी शो में अपीयरेंस दी है.

भारती के ससुर को देख कृष्णा अभिषेक ने ऐसी बात कह दी, जिसने हर किसी को हंसने पर मजबूर कर दिया. कृष्णा ने भारती के ससुर के लुक पर कमेंट किया. 

कृष्णा बोले- भारती के ससुर को देखकर मुझे लगा कि हाउसफुल-5 के प्रमोशन के लिए रंजीत आया हुआ है. 

शो का प्रोमो वीडियो फैंस को काफी मजेदार लग रहा है. फैंस का कहना है कि वो एपिसोड का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.