कृष्णा ने किडनैप किया भारती का बेटा, कैमरे पर किया ब्लैकमेल, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाईं...

9 MAY 2025

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ सीजन 2 फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक दर्शकों को खूब हंसाते हैं.

भारती-कृष्णा की कॉमेडी

कुकिंग-कॉमेडी शो का नया प्रोमो सामने आया है. शो में चिल्लर पार्टी हुई है. भारती-कृष्णा के बच्चे शो पर आए हैं.

वीडियो में कृष्णा ने भारती के बेटे गोला को गोद में ले रखा है. कॉमेडियन ने भारती को धमकाते हुए कहा कि उनका बच्चा किडनैप हो गया है.

कृष्णा ने भारती को कहा- आपका बच्चा मेरे कब्जे में है. तभी भारती कहती हैं- तो आपका भी मेरे कब्जे में है.

जवाब में कृष्णा ने कहा- मेरे पास दो बच्चे हैं. लेकर जाओ. ये बात सुनकर भारती हैरान हो जाती हैं.

कृष्णा ने भारती को धमकाते हुए कहा- हरपाल जी को बोलो दो डिश में से सिर्फ 1 ही डिश बनानी है.

अपने बच्चे की खातिर भारती हाथ जोड़कर शेफ हरपाल को एक ही डिश बनाने को कहती हैं. तभी गोला कहता है- एक ही डिश मत बनाओ.

ये सुनकर भारती-हरपाल हंसने लगते हैं. शो का ये फनी वीडियो फैंस को भी गुदगुदा रहा है. आपको कैसी लगी कृष्णा की कॉमेडी?