कश्मीरा को इम्प्रेस करने के लिए कृष्णा ने बेले पापड़, करवाई थी मामा गोविंदा से बात-दिए गिफ्ट

20 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: यूट्यूब/इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने अपनी बेहद फिल्मी लव स्टोरी का खुलासा किया है. भारती सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने इस बारे में बताया.

कृष्णा-कश्मीरा की लव स्टोरी

कृष्णा ने बताया कि जब उन्होंने कश्मीरा को पहली बार थिएटर में देखा था. वो लखनऊ के हजरतगंज में घूम रहे थे. वहां पर साहू थिएटर है. वहां जंगल फिल्म लगी थी. कॉमेडियन अकेले थे तो उन्होंने सोचा पिक्चर देख लेते हैं.

उन्होंने कहा कि फिर टिकट लेकर मैंने पिक्चर देखी. इसका गाना देखा मैंने पतली कमर, अच्छा लगा मुझे. कृष्णा ने बताया कि तब वो इंडस्ट्री में नहीं आए थे. उनके लिए तब कश्मीरा स्टार थीं.

ये वो वक्त था जब कृष्णा सोच भी नहीं सकते थे कि उन्हें ऐसी कोई लड़की मिलेगी. इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपनी पहली फिल्म में कश्मीरा संग काम करने का मौका मिला. 

कृष्णा अभिषेक ने कहा कि बाद में वो एक्टिंग करने लगे तो जैकी श्रॉफ के पास से उनके एक सेक्रेटरी ने कॉल किया. उन्होंने कहा कि फिल्म बन रही है पप्पू पास हो गया और उसमें लीड रोल के लिए उन्हें 22-23 साल का लड़का हीरो चाहिए.

प्रोड्यूसर कृष्णा के घर उन्हें साइन करने गए. फिल्म के डायरेक्टर श्याम सोनी थे जिन्होंने कृष्णा को बताया कि वो हीरो हैं जैकी श्रॉफ विलेन है और हीरोइन के लिए वो कश्मीरा शाह से बातचीत करके आ रहे हैं. ये सुनकर कृष्णा खुश हो गए थे.

कॉमेडियन ने बताया कि जयपुर में फिल्म की शूटिंग हो रही थी. जैकी और कश्मीरा वहां पहले चले गए थे और राजपूताना शैरिटिन होटल में रुके थे. वहीं कृष्णा बाद में गए और उन्हें लगे रहो नाम का एक होटल दिया गया था.

फिल्म की शूटिंग पर कश्मीरा ने कृष्णा को पहली बार देखा था. कश्मीरा ने बताया कि फिल्म के बारे में मेकर्स से बातचीत में उन्हें बताया था कि हीरो गोविंदा का भांजा है. उन्हें ये नहीं पता था कि कृष्णा की बात हो रही है.

एक्ट्रेस ने कहा कि एक पल ऐसा था जब शूटिंग रुकी हुई थी और वो साड़ी पहने बैठी थीं. उन्होंने साइड में देखा तो एक लड़का सूट बूट पहने चलता हुआ गया. कश्मीरा को इस अंदाज के लोग काफी पसंद थे.

कश्मीरा ने कृष्णा को उचक कर देखा तो वहीं कृष्णा ने भी पीछे की तरफ झांककर उनकी तरफ देखा था. दोनों की नजरें मिली. दोनों बताते हैं कि उनके बीच का वो पल काफी फिल्मी था. 

कृष्णा ने कश्मीरा को पटाने के लिए उनकी बात गोविंदा से करवाई थी. वहीं कृष्णा को अपने होटल में खाना नहीं मिलता था. 

इसके बारे में जब कश्मीरा को पता चला तो वो अपने आलीशान होटल का खाना उनके लिए भेजती थीं. इसी बात पर कृष्णा अपना दिल हार बैठे थे.

शूटिंग के 10वें दिन कृष्णा ने कश्मीरा से उनके साथ जयपुर की मार्केट जाने को पूछा था. कश्मीरा ये नहीं समझीं कि कृष्णा उन्हें डेट पर जाने के लिए पूछ रहे हैं. उन्होंने हंस मना कर दिया था.

नूरी हेयरड्रेसर और आफताब मेकअपमैन थे कश्मीरा के जिन्होंने उन्हें पटाने में कश्मीरा की मदद थी. कश्मीरा को कृष्णा ने मोजड़ी लाकर दी थी, वहां से उनके मन में कॉमेडियन के लिए प्यार जागा.  

कृष्णा ने बताया कि कश्मीरा ने उन्हें अपने होटल के कमरे में खाने के लिए बुलाया था. खाने में 2 बज गए थे ऐसे में उन्होंने कॉमेडियन को उन्हीं के कमरे में सोने का ऑफर दिया. बस उसके बाद से दोनों साथ हैं. इस बात को 18 साल हो गए हैं.