कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के नाम पर ली चुटकी, कह दी ये बड़ी बात

13 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कृष्णा अभिषेक, 'द कपिल शर्मा शो' पर वापस आ गए हैं. अपनी वापसी के साथ कॉमेडियन ने फैंस और गेस्ट्स को हंसाना शुरू कर दिया है.

कृष्णा ने कही ये बात

अब शो के नए प्रोमो में कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा के नाम पर एक बार फिर चुटकी ली है. उनकी बात को सुनकर आपका भी मुंह खुला रह जाएगा.

कपिल के शो में फिल्म 'आजम' के स्टार्स शिरकत करने वाले हैं. यहां जिम्मी शेरगिल और रजा मुराद के  साथ एक्टर गोविंद नामदेव भी पहुंचे.

शो के प्रोमो में कृष्णा को 'शरारा शरारा' गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. इसके बाद वो मेहमानों से बात करते हैं.

एक्टर गोविंद नामदेव के पास जाकर कृष्णा कहते हैं कि अच्छा हुआ आपका नाम गोविंदा नहीं है, अगर होता तो हमारी बातचीत नहीं होती.

कृष्णा की बात सुनकर सभी चौंक गए और फिर हंसने लगे. मामा गोविंदा संग कॉमेडियन की तकरार काफी पुरानी है.

ये मामला गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह के बीच लड़ाई से शुरू हुआ था.

कहा जाता है कि साल 2018 में कश्मीरा के एक ट्वीट का सुनीता बुरा मान गई थीं. इसमें एक्ट्रेस ने 'पैसों के लिए डांस' करने वालों की बात की थी.

इसके बाद से मामा-भांजे में लड़ाई शुरू हो गई. हालांकि अब दोनों कह चुके हैं कि वो अपने रिश्ते सुधारना चाहते हैं.