2 साल की उम्र में खोई मां, आंटी ने पाला, बचपन का दर्द बताते हुए रो पड़े कृष्णा अभिषेक

6 May 2025

Credit:  Instagram

सबको हंसाने वाले कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक अब खुद इमोशनल होते दिखाई दिए. आखिर कृष्णा की आंखें क्यों नम हुईं, आइए जानते हैं.

क्यों इमोशनल हुए कृष्णा?

'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के फैमिली एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स की मां उनकी मदद के लिए आईं. शो में कृष्णा अभिषेक की मां की दोस्त और बहन आरती की मुंहबोली मां ने भी शिरकत की. 

उन्हें देखकर कृष्णा इमोशनल हो गए. वो अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाए. 

कृष्णा रोते हुए बोले- मैं जब 2 साल का था, तब मेरी मां का निधन हो गया था. तब गीता आंटी ने मेरी मां से वादा किया था कि वो हमें पालेंगी. 

जब आरती की अभी शादी हुई, तो उन्होंने कहा कि 'मैंने अपना वादा पूरा किया.' गीता आंटी ने दोस्ती की मिसाल कायम की है और मैं ये पूरी दुनिया के सामने कह सकता हूं.

कृष्णा अभिषेक की बातें सुनकर बाकी सभी कंटेस्टेंस भी इमोशनल हो गए. रुबीना दिलैक, अंकित लोखंडे, अभिषेक, अली गोनी सभी की आंखें नम दिखीं. 

कृष्णा को इमोशनल होता देख फैंस की आंखें भी नम हो गई हैं. एक यूजर ने लिखा- जब कोई हंसाता है अगर वो रोए तो दिल से बुरा लगता है. दूसरे ने लिखा- मैं भी इमोशनल हो गया.