Krushna Abhishek kapil sharma
25 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
aajtak logo

'सपना आ गई...', चप्पू चलाते हुए कपिल शर्मा शो पर कृष्णा ने ली एंट्री, बजती रही तालियां

Krushna Abhishek kapil sharma

कृष्णा की हुई वापसी

एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की फाइनली द कपिल शर्मा शो पर वापसी हो गई है. इस बात से फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. 

Krushna Abhishek kapil sharma

जब से इस शो का नया सीजन स्टार्ट हुआ है, हर कोई कृष्णा को वापस लाने की डिमांड कर रहा था, आखिरकार मेकर्स ने सभी इशूज सॉल्व कर लिया है. 

Krushna Abhishek kapil sharma

कृष्णा भी शो पर लौटने से बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जो शूट के पहले दिन का है.

वीडियो शेयर कर कृष्णा ने लिखा- सपना वापस आ गई है. धन्यवाद मेरी फैन फैमिली का, जो इतना प्यार दिया. इसी के साथ उन्होंने पूरी टीम को टैग कर अपना प्यार जताया.

Krushna Abhishek kapil sharma

वीडियो में कृष्णा, सपना ब्यूटीशियन के कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान की फिल्म का गाना दिल दीवाना बिन सजना के बज रहा है. 

वहीं कृष्णा अपने फनी अंदाज में बिन नाव और पानी के जमीन पर घिसटते हुए चप्पू चलाकर एंट्री ले रहे हैं. उनके इस अंदाज पर हर कोई फिदा नजर आया. 

सपना की एंट्री इतनी धमाकेदार थी कि ऑडियन्स समेत पूरी कास्ट खड़ी तालियां बजा रही थी. सेट का ये मंजर देखते ही बनता है. 

सपना की एंट्री इतनी धमाकेदार थी कि ऑडियन्स समेत पूरी कास्ट खड़ी तालियां बजा रही थी. सेट का ये मंजर देखते ही बनता है. 

सपना की एंट्री इतनी धमाकेदार थी कि ऑडियन्स समेत पूरी कास्ट खड़ी तालियां बजा रही थी. सेट का ये मंजर देखते ही बनता है.