दुल्हन बन कृष्णा अभिषेक ने मारी एंट्री, सलमान संग किया फ्लर्ट, दबंग खान ने लूटी कपिल के शो की लाइमलाइट

23 June 2025

Credit: Instagram

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ने अपने तीसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर धुआंधार वापसी कर ली है. शो के प्रीमियर एपिसोड में दबंग स्टार सलमान खान गेस्ट बनकर पहुंचे. 

कपिल के शो से फैंस निराश

Credit: Credit name

कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम से फैंस इस बार कुछ नए और धांसू कंटेंट की उम्मीद कर रहे थे. वहीं, पहले एपिसोड की कमान सलमान खान संभालते दिखे. उन्होंने अपने खास अंदाज से शो में चार चांद लगा दिए. 

प्रीमियर एपिसोड का हॉट टॉपिक सलमान खान की शादी ही रहा. ओपनिंग एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने दुल्हन के गेटअप में एंट्री मारी. दुल्हन बनकर वो सलमान खान से फ्लर्ट करने की कोशिश करते दिखे. 

सलमान खान संग फ्लर्ट करते हुए कृष्णा अभिषेक ने दबंग खान की शादी, हनीमून और सुहागरात पर कई मजेदार जोक्स क्रैक किए. दोनों का अंदाज फैंस को खूब एंटरटेनिंग लगा.

लेकिन सबसे खास बात ये रही कि सलमान खान भी अपनी शादी को लेकर कई मजेदार जोक्स क्रैक करते दिखे. इतना ही नही सुपरस्टार ने शो में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए.

कपिल के शो के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शुरुआत काफी धांसू और धमाकेदार लगी. पहले एपिसोड को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

कपिल शर्मा के शो में सलमान खान को देखना फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं था. अब शो की शुरुआत इतनी मजेदार हुई है तो आगे कितना धमाका होता है ये देखने वाली बात होगी.