कृष्णा ने पूरी की बहन आरती की ख्वाहिश, 'पिता' बनकर किया कन्यादान, हुए इमोशनल

27 April 2024

फोटो- सोशल मीडिया

आरती सिंह ने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग 25 अप्रैल को सात फेरे लिए. शादी के बंधन में बंधीं. और अब शादी के बाद वो नए घर में भी शिफ्ट हो चुकी हैं. 

इमोशनल हुए कृष्णा

सोशल मीडिया पर आरती की शादी से जुड़े तमाम वीडियोज और फोटोज अबतक वायरल हो रहे हैं. इसी बीच कृष्णा का एक वीडियो सामने आया है. 

ये वीडियो भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने शेयर किया था जो अब पूरे सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. ये वीडियो काफी खास है. 

वो इसलिए, क्योंकि इस वीडियो में कृष्णा थोड़े इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. कृष्णा कह रहे हैं कि आज आरती की शादी हो गई यार. उसकी एक दिली इच्छी थी. 

"उसके अंदर था कि कृष्णा मेरी शादी की जिम्मेदारी निभाए. वो भाई की जिम्मेदारी के साथ पिता की जिम्मेदारी पूरी करे, मेरी शादी में, ये आरती की दिली इच्छा थी."

"मैंने आज वो जिम्मेदारी पूरी की है. खुश रहेगी तो जिंदगीभर. और मैं दिल से चाहता हूं कि आरती हमेशा-हमेशा खुश रहे." इतने में भारती, कृष्णा को गले लगाती हैं और कहती हैं कि वो खुश रहेगी, देखना तू.

कृष्णा ने कहा कि ये बात मैं और किसी के साथ शेयर नहीं कर सकता. सिर्फ भारती और हर्ष के साथ कर सकता हूं क्योंकि ये मेरा परिवार हैं. और ये दोनों शादी में आए, मैं बहुत खुश हूं.