बिग बॉस घर में कृष्णा ने ली एंट्री, घरवालों की उड़ाई खिल्ली, दिखाया आईना

31 DEC 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस के घर में नए साल का जश्न मनाने कृष्णा अभिषेक एंट्री ले चुके हैं. अंदर जाते ही उन्होंने माहौल बदल दिया. 

कृष्णा बने जैकी

कृष्णा ने सभी घरवालों पर एक-एक कर कमेंट किया. उनकी खिल्ली उड़ाते हुए सच्चाई तक दिखा डाली.

कृष्णा के इस अंदाज पर सभी घरवालों हंस हंस कर लोटपोट होते दिखाई दिए. कृष्णा ने हर किसी पर जोक किया. 

कृष्णा ने एंट्री के साथ ही सबको सुधर जाओ बच्चों का आशीर्वाद दिया और कहा नया साल आ रहा है, बहुत बहुत बधाई. 

अभिषेक पर कमेंट करते हुए कृष्णा ने कहा- ध्यान से देखिए इसको, ये सबजेक्ट कब किस बात पर भड़क जाए कुछ नहीं कह सकते. 

इसके साथ ही अनुराग पर कमेंट करते हुए कृष्णा ने जताया कि वो कभी किसी का स्टैंड नहीं लेते हैं. 

पिछले हफ्ते के हॉट टॉपिक रहे मुनव्वर पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा कि ये पहले तुकबंदी करते थे, लेकिन बिग बॉस ने इनको इनकी सारी बंदियों से ही मिला दिया. 

मुनव्वर पर कृष्णा के जोक को सुन हर कोई शॉक से हंसता रह गया. सभी घरवालों ने खूब तालियां बजाई. 

हालांकि इस मजेदार सेशन के दौरान रिंकू धवन और आयशा खान गायब दिखीं. माना जा रहा है कि दोनों ही घर से आउट हो गई हैं.