कपिल शर्मा शो पर धूमधाम से कृष्णा अभिषेक का 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. अर्चना पूरन सिंह ने शो का एक BTS वीडियो शेयर किया है.
हैप्पी बर्थडे कृष्णा अभिषेक
वीडियो में कृष्णा, कपिल शर्मा की मां संग बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कपिल उनके लिए गाना गा रहे हैं.
कृष्णा की खुशियों को दोगुना करने के लिए कीकू शारदा डांस करते दिख रहे हैं.
एक तरफ जहां सेट पर सब गाना गाने और डांस में बिजी थे. वहीं अर्चना पूरन सिंह का पूरा फोकस केक पर था.
कृष्णा अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देते हुए अर्चना पूरन सिंह लिखती हैं, हैप्पी बर्थडे कृष्णा. आप दुनिया के सबसे प्यारे इंसान हैं. भगवान करे हमेशा ऐसे ही हंसते रहें.
हमेशा की तरह कपिल ने हमें एंटरटेन किया. कीकू शारदा एक ही समय में डांस भी कर रहे थे और केक भी खा रहे थे. मुझे डर था कहीं मेरा केक पीस मिस ना हो.
पर बर्थडे बॉय कृष्णा ने मिस नहीं होने दिया! अर्चना पूरन की पोस्ट बता रही है कि कृष्णा ने अपने साथियों के साथ इस पल को खूब एंजॉय किया.
कपिल शर्मा ने भी कृष्णा के लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.