21 Aug 2025
Photo: Instagram @krushna30
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो फैंस को सालों से एंटरटेन कर रहा है. शो में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी धमाल मचाती है.
Photo: Instagram @kapilsharma
दोनों की ऑनस्क्रीन ट्यूनिंग फैंस का दिल जीतती है. लेकिन ये क्या, सेट का एक वीडियो लीक हुआ है जिसमें दोनों के बीच पंगा होते दिखा है.
Photo: Instagram @krushna30
वीडियो में कीकू और कृष्णा के बीच बहस हो रही है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन होती नजर आ रही है.
Photo: Instagram @kikusharda
सेट पर रिहर्सल चल रही है. दोनों की बातें सुनकर लगता है उनकी कॉल टाइम सेम हो गई है. इसलिए थोड़ा कंफ्यूजन हो गया है.
Photo: Instagram @rvcjmovies
कीकू पहले से अपनी रिहर्सल कर रहे थे. तभी कृष्णा भी वहां पर आ गए. कीकू को रिहर्सल करते देख कृष्णा सेट छोड़कर जाने लगते हैं.
Photo: Instagram @krushna30
कृष्णा हाथ जोड़कर कहते हैं- ठीक है फिर आप कर लो. मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. भाई मैं आपसे प्यार करता हूं. रिस्पेक्ट करता हूं. मैं ऊंची आवाज में बात नहीं करना चाहता हूं.
Photo: Instagram @krushna30
जवाब में कीकू कहते हैं- मुझे भी बुलाया गया था तो पहले मैं अपना खत्म कर लेता हूं ना. आप इसे गलत तरीके से लेकर जा रहे हैं.
Photo: Instagram @krushna30
ये वीडियो देखने के बाद फैंस को थोड़ी टेंशन हो गई है. वो बस उम्मीद कर रहे हैं कि उनके बीच हुई इस अनबन का द एंड हो जाए. कई को लगता है ये वीडियो पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है.
Photo: Instagram @krushna30