6 साल बाद हुआ डॉ मशहूर गुलाटी-कपिल का मिलन, गदगद हुए कृष्णा, बोले- बहुत मजा आएगा

8 Feb 2024

Credit: Instagram

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा इंडस्ट्री के दो मशहूर कॉमेडियन हैं. कपिल शर्मा शो में इन्हें साथ देखने का अलग ही मजा होता था. पर फिर दोनों कॉमेडियन की लड़ाई हुई. 

सुनील-कपिल के मिलन पर बोले कृष्णा 

इसके बाद डॉक्टर मशहूर गुलाटी का रोल निभाने वाले सुनील, कपिल शर्मा शो छोड़कर चले गये. 6 साल तक एक-दूसरे से खफा रहने के बाद कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर की जोड़ी फिर साथ आ रही है. 

कपिल शर्मा पुरानी स्टारकास्ट के साथ नेटफ्लिक्स पर नया शो लेकर हाजिर होने वाले हैं. महीनों पहले कपिल के नये शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है.

वहीं अब कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर के रीयूनियन और नये शो को लेकर बात की. ये भी कहा कि नेटफ्लिक्स के नये शो में उन्हें देखना दिलचस्प होने वाला है. 

ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा- नये शो के लिए हम सब साथ आ चुके हैं. सबको देखकर बहुत मजा आएगा. सुनील की वापसी से मैं बहुत खुश हूं. मैंने उनसे कहा भी कि आप बहुत अच्छे हैं.

सुनील के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा- ऐसे ही ऑडियंस उन्हें नहीं मानती हैं. वो कमाल के इंसान हैं. हम सभी को साथ देखकर दर्शक काफी एंजॉय करने वाले हैं. मैं कीकू, सुनील और कपिल भाई हमारी ऑडियंस को खूब एंटरटेन करने वाले हैं.

कृष्णा ने तो दावा कर दिया कर दिया कपिल शर्मा की पुरानी स्टारकास्ट एंटरटेनमेंट का नया तड़का लेकर आ रही है. बस आप हंस-हंस कर लोटपोट होने के लिए तैयार रहिये.