भाई हार्दिक पांड्या का संघर्ष याद कर रो पड़े क्रुणाल, नताशा ने किया रिएक्ट

7 July 2024

Credit: Instagram

T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ियों ने देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. हर कोई दिल से खिलाड़ियों का शुक्रिया करता दिख रहा है.

 हार्दिक के लिए क्रुणाल की इमोशनल पोस्ट

कमाल की बात ये है कि हार्दिक पांड्या को आज लोग हीरो की तरह देख रहे हैं, पर एक महीने पहले उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. T20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद क्रुणाल पांड्या ने भी भाई के लिए भावुक पोस्ट शेयर की है. 

क्रुणाल ने लिखा- हार्दिक और मैंने लगभग एक दशक पहले पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. बीते कुछ दिन बिल्कुल सपने की तरह गुजरे. 

'जब भारत की टीम जीत गई तो हर देशवासी की तरह मैंने भी अपनी टीम की जीत का जश्न मनाया.' इसके बाद क्रुणाल ने हार्दिक के मुश्किल दिनों के बारे में बात की. 

उन्होंने लिखा- पिछले 6 महीने हार्दिक के लिए सबसे कठिन रहे हैं. उन्हें वो सब सहना पड़ा, जिसके वो बिल्कुल हकदार नहीं थे. एक भाई के तौर पर मुझे उनके लिए काफी बुरा लगा. 

'लेकिन हम सब भूल गए कि वो भी एक इंसान है, जिसके अंदर कुछ भावनाएं हैं. वो चेहरे पर मुस्कान लिए सब कुछ सहता रहा, लेकिन उसके लिए ये सब करना बहुत मुश्किल था.'

'मैं सिर्फ लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि हार्दिक ने अपने करियर के इतने कम समय में जो कुछ हासिल किया है, वो अविश्वसनीय है. उन्होंने हमेशा नेशनल टीम के लिए अपना बेस्ट दिया.' 

'हार्दिक ने आज तक जो किया, लोगों ने उन्हें खत्म माना. इसी चीज ने उन्हें मजबूत बनकर कमबैक करने के लिए प्रेरित किया.' वीडियो में क्रुणाल को रोते हुए भी देखा जा सकता है.

भाई की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए हार्दिक ने लिखा- लव यू भाई. आप मेरी ताकत हो. आपके बिना कुछ संभव नहीं था. क्रुणाल की पोस्ट को नताशा स्टेनकोविक ने लाइक किया है. 

पिछले कुछ महीनों से नताशा और हार्दिक की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की खबरें चल रही हैं. हालांकि, अब तक इस पर कपल ने रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन नताशा जेठ क्रुणाल की पोस्ट लाइक करती रहती हैं.