2 दिन पहले प्रोजेक्ट से निकाला, TV एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- धोखा बहुत...

19 Sep 2024

Credit: Krystle Dsouza

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा की लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया, जब वो काफी समय तक घर बैठीं. टीवी से फिल्मों या ओटीटी प्लेटफॉर्म में स्विच करने का प्लान बनाया. 

प्रोजेक्ट से निकाली गईं क्रिस्टल

हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में क्रिस्टल ने बताया कि वो ऐसा वक्त भी देख चुकी हैं, जहां शूटिंग से 2 दिन पहले उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया गया. 

क्रिस्टल ने कहा- मेरे साथ ऐसा भी हुआ है कि मुझे शूट के लिए निकलना है 2 दिन में और 2 दिन पहले कॉल आती है कि यार पता है इस वजह से क्योंकि आप टीवी से हो.

"हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. तो शायद आपको हम अगले प्रोजेक्ट में ले लेंगे. तो मैंने उनसे कहा कि आपको तो पहले दिन से पता था कि मैं टीवी से हूं."

"तो फिर. उन्होंने कहा कि ऑडिशन भी अच्छा लगा था. लुक टेस्ट भी हो चुका है, फिटिंग्स हो चुके हैं. टिकट आने वाली थी तो फिर क्या हुआ?"

"उन्होंने मेरे से कहा कि सब को-एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स सोच रहे थे कि हम उसे ले जो पहले से फिल्में कर चुका."

"तो मेरे हाथ से बहुत सारी फिल्में इस तरह गईं. क्योंकि हमारी इंडस्ट्री में बहुत ही नैरो माइंडेड लोग हैं. पर हां, कुछ अच्छे लोग भी हैं जो टैलेंट को पहचानते हैं तो वो हम जैसे एक्टर्स तक खुद पहुंचते हैं."