साउथ सुपरस्टार प्रभास जल्द ही फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया है, जिसे लेकर वो ट्रोल हो रहे हैं.
प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' का पहला पोस्टर बुधवार को रिलीज हुआ. लेकिन अभी भी दर्शक 'आदिपुरुष' के दर्द को नहीं भूले हैं. ऐसे में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
इस बीच खुद को क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान भी बहती गंगा में हाथ धोने चले आए. KRK ने प्रभास को 'बंदर' बता दिया है.
KRK ने प्रभास का पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक तरफ प्रभास हैं और दूसरी तरफ आयरन मैन बने रॉबर्ट डाउनी जूनियर. इसके के साथ उन्होंने एक्टर का मजाक बनाया.
KRK ने कैप्शन लिखा, 'ये प्रोजेक्ट के का नया पोस्टर है. प्रभास इसमें इंसान जैसा दिखने वाला बंदर बने हैं. गई भैंस पानी में.'
सोशल मीडिया यूजर्स भी प्रभास का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'कोई भी AI टूल इससे बेहतर लुक क्रिएट कर सकता था.' दूसरे ने कहा- 'चीप फोटोशॉप. एक और कार्टून मूवी.'
कई यूजर्स ने 'प्रोजेक्ट के' की तुलना 'आदिपुरुष' कर डाली है. उनका कहना है कि 'पोस्टर बिल्कुल भी प्रॉमिसिंग नहीं लग रहा है, इसका भी VFX भी आदिपुरुष जैसा ही बेकार है.'
प्रभास से पहले दीपिका पादुकोण का लुक सामने आया था. फैंस को एक्ट्रेस का लुक बेहद दमदार लगा था. उनकी खूब तारीफ भी हुई, लेकिन प्रभास से जनता की नाराजगी अभी खत्म नहीं हुई है.
डायरेक्टर नाग आश्विन की बनाई 'प्रोजेक्ट के' एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसमें प्रभास और दीपिका संग अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. एक्टर कमल हासन इसमें विलेन बने हैं.