टीवी शो 'महाभारत' में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल के निधन ने उनके तमाम चाहनेवालों का दिल तोड़ दिया है.
KRK से हुई चूक
गूफी पेंटल के निधन के बाद देशभर के लोग उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
फिल्म क्रिटिक KRK उर्फ कमाल आर खान ने भी गूफी पेंटल को श्रद्धांजलि दी, लेकिन उनसे एक बड़ी गलती हो गई.
दरअसल, KRK ने गूफी पेंटल के बजाए उनके जिंदा भाई कंवरजीत पेंटल की तस्वीर शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दे डाली.
KRK ने गूफी पेंटल के भाई कंवरजीत पेंटल की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- इतने सालों तक लोगों को एंटरटेन करने के लिए आपका शुक्रिया सर. RIP #paintal
KRK की गलत पोस्ट पर लोग उन्हें कमेंट सेक्शन में बता रहे हैं कि उनसे बड़ी चूक हो गई है. उन्हें अपना ट्वीट एडिट कर लेना चाहिए.
एक यूजर ने लिखा- ये किसका फोटो डाला है? दूसरे यूजर ने लिखा- गूफी पेंटल का निधन हुआ है. उनके भाई का नहीं. फोटो तो ठीक लगा लेते.
वहीं, कई लोग गूफी पेंटल की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं. गूफी की बात करें तो उन्होंने टीवी और फिल्मों में कई सालों तक शानदार काम किया.
लेकिन एक्टर को असल पहचान टीवी शो 'महाभारत' में शकुनी मामा का किरदार निभानकर मिली. गूफी का ये किरदार उनकी पहचान बन गया था.