Screenshot 2024 07 29 173824

टाइट कपड़े पहनने पर ट्रोल हुई यूट्यूबर की तीसरी बीवी, दिया दो टूक जवाब

AT SVG latest 1

4 Aug 2024

Credit: Kritika Malik

kritika bb ott 12

यूट्यूबर अरमान मलिक की दो बीवियां हैं. पायल मलिक और कृतिका मलिक. लेकिन अरमान ने दोनों से शादी करने से पहले एक और शादी की थी, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है. 

कृतिका ने लिया मुनव्वर से पंगा

kritika bb ott 13

हालांकि, अरमान पहली बीवी से तलाक लेकर अलग हो गए थे, इसके बाद पायल और कृतिका से उन्होंने शादी रचाई. दोनों बीवियों के साथ अरमान, 'बिग बॉस ओटीटी 3' में आए थे. 

cover collage 26

तीसरी पत्नी कृतिका मलिक ने टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बनाई थी. शो खत्म हो चुका है और इसे अपना विनर भी मिल चुका है. सना मकबूल ने 25 लाख रुपये और ट्रॉफी जीती है. 

kritika bb ott 10

शो के एक एपिसोड में देखा गया था कि स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी घर के अंदर आए थे और उन्होंने कृतिका के टाइट कपड़ों को लेकर कॉमेंट किया था. जिसका जवाब घर से बाहर आने के बाद कृतिका ने दिया है. 

kritika bb ott 2

कृतिका ने Filmy Mantra को इस मामले पर दो टूक जवाब देते हुए कहा- मुझे मुनव्वर की बाकी सारी बातें सेंसिबल लगीं. पर ये बात समझ नहीं आई कि मैं टाइट कपड़े पहनती हूं.

kritika 9

"यार तुम जिम में सलवार-सूट पहनकर जाओगे क्या? मैं घर के अंदर जिम की आउटफिट पहनी थी जो सब पहनते हैं. मैंने कोई गलत कपड़े नहीं पहने थे."

kritika 7

"मैंने टाइट्स और स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई थी. वो हर लड़की पहनती है. मैं कोई अनोखी नहीं हूं, जिसने घर के अंदर या बाहर ऐसे कपड़े पहन. मैं आगे भी इसी तरह के कपड़े पहनकर जिम करूंगी."