18 Apr 2024
Credit: Instagram
फेमस Youtuber-एक्टर अरमान मलिक ने दो शादियां की हुई हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम पायल है. दूसरी को लोग कृतिका के नाम से जानते हैं.
एक समय में कृतिका और पायल गहरी दोस्त हुआ करती थीं. घर आना-जाना लगा रहता था. इसके बाद कृतिका को अरमान से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली.
अब कृतिका और पायल फिर से अच्छी दोस्त बन चुकी हैं. दोनों ही अरमान के साथ खुशी-खुशी एक घर में रहती हैं. पर कृतिका के बारे में अकसर कहा जाता है कि उन्होंने अपनी दोस्त का घर तोड़ा है.
न्यूज 18 को दिये इंटरव्यू में कृतिका ने इन सारे आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा- जब हम लोगों ने Vlogging शुरू की थी, तो लोगों के लिये हम तीनों का साथ देखना नई चीज थी.
'Vlogging में हमारी हर एक्टिविटी रिकॉर्ड होती थी. लोग बुरे-बुरे कमेंट करते थे, जिसे देखकर काफी रोना भी आता था. फिर अरमान जी ने मुझे समझाया कि कमेंट्स को इग्नोर करना है.'
'उन्होंने मुझसे कहा कि इन चीजों को नहीं पकड़ना है. अगर तुम इन चीजों पर फोकस करोगी तो कभी आगे नहीं बढ़ पाओगी. एक साल तक मैंने सारे निगेटिव कमेंट्स इग्नोर किये.'
'पहले जितने भी लोग मुझे और अरमान जी को भला-बुरा कहते थे, उनमें से 99 प्रतिशत लोग हमें प्यार करने लगे हैं. मैं और कृतिका भी प्यार से रहते हैं. हमारे बीच कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होता.'