कोटा में अब तक हुए 27 सुसाइड, कभी इस एक्ट्रेस ने की वहां पढ़ाई, बताया क्यों होता है प्रेशर

19 सितंबर 2023

रिपोर्ट: नेहा वर्मा

टीवी एक्ट्रेस रहीं कृतिका कामरा अब ओटीटी पर छा गई हैं. उनकी नई सीरीज 'बंबई मेरी जान' को काफी पसंद किया जा रहा है. इस बीच कृतिका ने आजतक के साथ अपनी पढ़ाई को लेकर बात की. साथ ही बताया कि कैसे उनकी जिंदगी बदली थी.

कैसे बदली कृतिका की जिंदगी?

कृतिका ने कहा, 'मेरा एक्स्पीरियंस कोटा में बहुत कम समय का रहा है. मैंने अपने बोर्ड में 96 पर्सेंट स्कोर किए थे. मुझे मेडिकल करना था और उसी की तैयारी के लिए मैं कोटा गई हुई थी.'

'हालांकि एक से डेढ़ महीने के बाद मुझे अपने कारणों की वजह से लगा कि कुछ और करना है. उस दौरान वहां रहकर यह एहसास हुआ कि बहुत अकेलापन है. बच्चे देशभर के अलग-अलग शहरों से आते हैं. पहले तो उनका एंट्रेंस एग्जाम होता है, वो इतना टफ होता है.'

'आप उसकी तैयारी में रहते हैं. वहां एजुकेशन का बहुत ही इंफॉर्मल तरीका रहा है. स्कूल और कॉलेजों की बात करूं, तो वहां पढ़ाई के अलावा बाकि एक्टिविटीज भी होती है... कम्यूनिटी होती है..एक लाइफ होती है... लेकिन कोटा में लाइफ नहीं है.'

एक्ट्रेस ने कहा, 'ये पूरी तरह से मेरी राय है. मैं जानती हूं कि वहां कितनी पढ़ाई और मेहनत लगती है, उसकी रिस्पेक्ट भी है. लेकिन मुझे वहां बहुत अकेलापन महसूस होता था. आप बस वहां लगातार एग्जाम ही एग्जाम दिए जा रहे हैं, इतना प्रेशर, इतना कंपीटिशन.. वो दुनिया आप पर दवाब बनाए जा रहा है.'

'आप उस दुनिया में ही उलझ कर रह गए हैं. परिवार से दूर, दोस्तों से दूर.. आपके पास वक्त नहीं होता है. कॉलेज का माहौल नहीं है, एक कोचिंग सेंटर पर जाकर आप आइसोलेट हो जाते हैं. यह बहुत दुखद है कि हमारे देश की एजुकेशन सिस्टम इस तरह से प्रेशर बनाती है. खासकर वहां तो ब्राइट स्टूडेंट्स जाते हैं, उनका ये हाल देखकर बुरा लगता है.' 

कृतिका कामरा बताती हैं कि इस सबके बीच उनके पेरेंट्स ने उन्हें खुलकर सपोर्ट किया था. उन्होंने एक्ट्रेस पर कभी दबाव नहीं बनाया, जिसके चलते उन्होंने कोटा छोड़ा और दिल्ली में पढ़ाई करने चली थीं. 

अंत में कृतिका ने कहा, 'मैं वही कहना चाहूंगी कि इतना ही विश्वास अगर पैरेंट्स अपने बच्चों पर दिखाएं, तो बहुत ही सेंसिटिव और स्मार्ट होगा. देखो, हर बच्चे को अपने पैरेंट्स का ही वैलिडेशन तो चाहिए होता है. मैं चाहूंगी कि पैरेंट्स मोटिवेट जरूर करें, लेकिन दवाब न बनाएं.'

कृतिका कामरा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है' से की थी. इसके बाद उन्हें फिल्म 'मित्रों' और 'भीड़' में देखा गया. वेब सीरीज 'तांडव' में भी कृतिका ने अहम रोल निभाया था. अब वो वेब शो 'बंबई मेरी जान' में नजर आ रही हैं. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम