15 July 2025
Photo: instagram @/k.a.b.b.s
कृति सेनन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वो बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं.
Photo: instagram @/kritisanon
कृति और कबीर को हाल ही में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कैप्चर किया गया. वे इंडिया-इंग्लैंड का मैच देखने गए थे.
Photo: instagram @/k.a.b.b.s
कबीर ने इंस्टा स्टोरी पर लॉर्ड्स के मैदान से गर्लफ्रेंड कृति संग फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में दोनों ट्विनिंग करते दिखे.
Photo: instagram @/k.a.b.b.s
दोनों साथ में परफेक्ट नजर आए. स्माइल करते हुए वो कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं. बैकग्राउंड में लॉर्ड्स का मैदान नजर आता है.
Photo: instagram @/k.a.b.b.s
कृति जहां बेज कलर की स्लीवलेस जैकेट में दिखीं. वहीं कबीर बेज कलर की जिपर जैकेट और व्हाइट टी-शर्ट में नजर आए. दोनों साथ में शानदार लगे.
Photo: instagram @/k.a.b.b.s
कबीर और कृति को साथ में कई बार स्पॉट किया गया है. दोनों वेकेशन पर भी साथ जाते हैं. उनकी नजदीकियां तस्वीरों में साफ दिखती है.
Photo: instagram @/kritisanon
दोनों ने अफेयर पर चुप्पी साधी है. लेकिन जिस तरह कबीर ने कृति संग फोटो पोस्ट की है. फैंस का मानना है उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया है.
Photo: instagram @/kritisanon
वर्कफ्रंट पर कृति के कई सारे बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. उनकी आगामी फिल्मों में तेरे इश्क में, कॉकटेल 2 और डॉन 3 पाइपलाइन में है.
Photo: instagram @/kritisanon