सीता गुफा में कृति सेनन ने की आरती, पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंचीं

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो मां सीता का रोल निभा रही हैं.

कृति ने की पूजा

सोमवार को उनकी फिल्म का गाना 'राम सिया राम' रिलीज हुआ. इस बीच एक्ट्रेस नासिक के पंचवटी में स्थित कालाराम मंदिर पहुंचीं.

यहां उन्होंने सीता गुफा मंदिर में पूजा की. एक्ट्रेस के साथ सिंगर सचेत और परंपरा थे. तीनों ने मिलकर भगवान राम और सीता का आशीर्वाद लिया.

सफेद सूट पहने और सिर पर दुपट्टा ओढ़े कृति काफी प्यारी लग रही थीं. उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ मां-सीता और प्रभु श्री राम की आराधना की.

'राम सिया राम' गाने की बात करें तो इसमें राघव बने प्रभास और जानकी बनीं कृति सेनन रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

दोनों नदी, फूलों से भरे और तारों की छांव में एक दूसरे के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. आप कृति को पुष्प वाटिका में प्रभास का इंतजार करते भी देखेंगे.

कृति सेनन और प्रभास पहली बार फिल्म 'आदिपुरुष' के साथ बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. फैंस को इस जोड़ी को देखने का बेसब्री से इंतजार है.

डायरेक्टर ओम राऊत की बनाई ये फिल्म 16 जून को रिलीज होगी. फिल्म में सैफ अली खान रावण का और सनी सिंह निज्जर लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं.

'आदिपुरुष' के अलावा कृति सेनन फिल्म 'गणपत' और 'द क्रू' में नजर आएंगी. वो शाहिद कपूर के साथ एक रोमांटिक फिल्म भी कर रही हैं.