बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने नए लुक के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. कृति को हाल ही में वेब सीरीज 'पॉप कौन' की स्क्रीनिंग पर देखा गया था.
इस स्क्रीनिंग कृति सेनन राऊडी अंदाज में बाइक पर बैठकर आई थीं. इस दौरान उन्हें लाइट ब्लू कलर के कट आउट बॉडीसूट के साथ ब्लैक बैगी पैंट्स पहने देखा गया.
कृति ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. लेकिन अपने इस लुक के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स को एक्ट्रेस का लुक पसंद नहीं आया.
कृति के आउट्फिट को देख कई यूजर्स ने सवाल उठाया दिया है कि ये क्या फैशन है. कई ने कृति के कपड़ों को फालतू बता दिया है.
एक यूजर ने लिखा, 'ये कौन-सा फैशन है यार? कुछ भी फालतू.' दूसरे ने लिखा, 'ज्यादा पैसे होने के कारण लोगों को समझ नहीं आता क्या पहना जाए.'
एक और ने कमेंट किया, 'वाह लगता है स्विमिंग पूल से निकलकर जींस पहनी और आ गईं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उर्फी जावेद का असर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है.'
कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो कृति सेनन को बाइक पर बिना हेलमेट ट्रैवल करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स ने पूछा कि एक्ट्रेस ने हेलमेट क्यों नहीं पहना है.
कृति सेनन को अक्सर एक से बढ़कर एक लुक में देखा जाता है. पिछले दिनों वो कई इवेंट्स में नजर आईं.
उनकी फिल्म शहजादा, 17 फरवरी को रिलीज हुई थी. इसमें उनके हीरो कार्तिक आर्यन थे. फिल्म को खास सफलता नहीं मिली.