शाहिद से मिलने दौड़ी आई फैन, कृति ने किया किनारा, ट्रोल्स बोले- इतना एटीट्यूड...

25 JAN 2023

Credit: Instagram

अक्सर स्टार्स कहीं स्पॉट होते हैं तो फैंस उनसे मिलने, फोटो खिंचवाने आ जाते हैं. वो परमिशन लेना भी जरूरी नहीं समझते और इस वजह से एक्टर्स के लिए कई ट्रोल मोमेंट दे जाते हैं. 

कृति हुईं ट्रोल

ऐसा ही कुछ शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ भी हुआ. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख ट्रोल्स को मौका मिल गया है. 

शाहिद और कृति एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दोनों बेहद कूल लुक में नजर आए. लेकिन तभी एक फैन दौड़कर उनके पास आई. 

फैन ने आते ही शाहिद से हाथ मिलाया. ये देख कृति एकदम से साइड होकर आगे बढ़ गईं. 

हालांकि फैन ने फिर कृति की तरफ भी हाथ बढ़ाया लेकिन एक्ट्रेस ने देखा नहीं और चलती रहीं.

ये देख यूजर्स को मौका मिल गया. उन्होंने कृति को खूब ट्रोल किया और लिखा- इतना एटीट्यूड.

वहीं कई और ने लिखा- ये खराब बात है कि कृति एकदम से चलती चली गई. हाथ भी नहीं मिलाया. बहुत रूड.

वहीं कई ने फैन के लिए लिखा- समझ नहीं आया किसने किसकी बेइज्जती की. लड़की ऐसे कैसे जबरदस्ती हाथ मिलाने घुस गई.

कृति और शाहिद की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' फिल्म 9 फरवरी को  रिलीज होने वाली है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.