सक्सेस में कोई शॉर्टकट नहीं, एक्ट्रेस का मुश्किल से पूरा हुआ सपना, बोली- बहुत रिजेक्शन्स...

22 Aug 2025

Photo: Instagram @kritisanon

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके एक्टिंग में लोहा मनवाने वालीं कृति सेनन आज किसी परिचय की मोहजात नहीं. करियर में काफी तेजी से ऊंचाइयां छू रही हैं. 

कृति का छलका दर्द

Photo: Instagram @kritisanon

साल 2014 में कृति ने फिल्म 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था. आज वो नेशनल अवॉर्ड विनर हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, खुद का ब्यूटी ब्रैंड है जिसका बिजनेस करोड़ों में है. 

Photo: Instagram @kritisanon

CNN-News18 संग बातचीत में कृति ने बताया कि उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था. बहुत मेहनत और खुद में भरोसे के बाद वो यहां तक पहुंच पाई हैं.

Photo: Instagram @kritisanon

कृति ने कहा- इंडस्ट्री में ऊपर जाने का कोई शॉर्टकट नहीं. अगर आप पैशनेट हों तो आपको सबकुछ मिलेगा. कुछ आसानी से यहां नहीं मिलता. न फ्री का खाना मिलता है और न ही काम.

Photo: Instagram @kritisanon

आपको बहुत मेहनत करनी होती है, कुछ भी प्लेट में परोसा हुआ आपको नहीं मिलता. कई लोग आपको बोलेंगे कि तेरा ये सपना पूरा नहीं होगा, क्यों नहीं होगा, इसके बारे में भी आपको वजहें देंगे. लेकिन आप हार मत मानना.

Photo: Instagram @kritisanon

लोग कहेंगे कि तू बहुत पतली है, लंबी है, कम हाइट की है, सही शेप में नहीं है, लेकिन आप किसी की मत सुनना. वो आपको ये नहीं कहेंगे कि आपके अंदर कितना टैलेंट भरा है.

Photo: Instagram @kritisanon

खुद पर काम करते रहना, शायद एक दिन आपको वो मिल जाए जिसकी आप कल्पना कर रहे थे. सही समय आने पर हम सभई को सबकुछ मिलता है, बस इंतजार करने की जरूरत होती है.  

Photo: Instagram @kritisanon