फिल्म 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स से लेकर वीएफएक्स और किरदारों के गैटअप तक पर विवाद छिड़ा हुआ है. कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है.
कृति का ट्रोल्स को जवाब
हालांकि, मेकर्स ने भगवान हनुमान के कुछ डायलॉग तो बदल दिए पर लिप्सिंग ठीक नहीं दिख रही.
सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि प्रभास और कृति ने जो राम और सीता का रोल अदा किया है, उसे निभाने के लिए जिन इमोशन्स की जरूरत थी, वह नजर नहीं आए.
अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें रामायण की एक चौपाई लिखी है.
इस चौपाई का उन्होंने अर्थ भी बताया है. अब कृति ने इस पोस्ट को खुद के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पोस्ट में लिखा है कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन जैसी. इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी.
"भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो न कि ये कि वो झूठे थे."
"इंसान की गलतियों को नहीं, उसकी भावनाओं को समझों. जय श्री राम." इसके साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनी हैं.
कृति ने इस पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को जवाब दे दिया है. पर प्रभास का अबतक फिल्म पर होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया.