इवेंट में नहीं मिली सीट तो जमीन पर बैठीं कृति सेनन, देखकर खड़े हो गए सब

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 मई 2023

फैंस को जिसका इंतजार था वो घड़ी आ गई. प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 

जमीन पर बैठीं कृति

आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम का रोल अदा कर रहे हैं. वहीं कृति सेनन माता सीता के किरदार में देखी जाएंगी. 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट हंसते-मुस्कुराते पैपराजी संग बात करती दिखी. इस दौरान कृति ने कुछ ऐसा कि हर कोई फैन हो गया. 

इवेंट में एक तरफ जहां डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स फ्रंट सीट पर बैठे दिखे. वहीं दूसरी तरफ कृति जमीन पर बैठी नजर आईं.  Video Credit - Viral Bhayani

आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कृति फ्रंट रो की ओर आती दिख रही हैं. 

सीट खाली ना दिखने पर कृति फिल्म डायरेक्टर ओम राउत की सीट के सामने आकर नीचे जमीन पर बैठ जाती हैं. एक्ट्रेस को जमीन पर बैठा देख कर सब खड़े हो जाते हैं. 

वीडियो में कृति के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो जमीन पर बैठकर काफी कंफर्टेबल हैं. 

हालांकि, कुछ लोग इसे एक्ट्रेस का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. वहीं कुछ कह रहे हैं कि सेलिब्रिटी भी इंसान होते हैं. छोटी सी चीज के लिए उन्हें जज क्यों किया जाता है. 

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष  16 जून को रिलीज हो रही है. आप देखने के लिए रेडी हैं ना?