16 June 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन अब बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. उनका नया क्लोदिंग ब्रैंड 'नोबो' खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
नूपुर का क्लोदिंग ब्रैंड इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है. उन्होंने अपने ब्रैंड में कपड़ों की कीमत ऑनलाइन वेबसाइट्स पर इतनी ज्यादा रखी है जिसे देखकर यूजर्स का सिर चकरा रहा है.
नूपुर ने ब्रैंड में बेचे जाने वाली सबसे सस्ती ड्रेस का प्राइज 7000 रुपये रखा है. जबकि उनकी सबसे महंगी कुर्ती सेट का रेट 26,000 रुपये के करीब है. यूजर्स का मानना है कि कपड़ों की क्वालिटी भी उतनी खास नहीं है.
सोशल मीडिया पर नूपुर के ब्रैंड वेबसाइट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें एक जम्पसूट से लेकर शर्ट का प्राइज 11,000 रुपये के करीब नजर आ रहा है. अब वो अपने ब्रैंड को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
रेडिट पर यूजर्स नूपुर और कृति सेनन को इतने महंगे कपड़े बेचने के लिए लगातार ट्रोल कर रहे हैं. कोई उनके ब्रैंड का नाम बदल रहा है, तो कुछ का कहना है कि नूपुर लोगों के साथ स्कैम कर रही हैं.
वहीं कुछ का कहना है कि यही कपड़े दिल्ली की चांदनी चौक और राजौरी गार्डन जैसी मार्केट में धक्के खा रहे हैं. कई तो कमेंट में कपड़ों के प्राइज को देखकर मोलभाव भी कर रहे हैं.
नूपुर का ब्रैंड 'नोबो' पिछले साल 2024 में ओपन हुआ था. एक्ट्रेस का ब्रैंड ये दावा करता है कि वो अपने कपड़ों में प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं.
बता दें, नूपुर बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. एक्टर अक्षय कुमार संग उनके दो गाने 'फिलहाल' रिलीज हो चुके हैं. इसके अलावा वो कॉमेडी वेब सीरीज 'पॉप-कौन?' में भी एक्टिंग कर चुकी हैं.