21 July 2025
Photo: instagram @kritisanon
बॉलीवुड डीवा कृति सेनन आजकल काम से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. वो बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं.
Photo: instagram @kritisanon
दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. वर्क शेड्यूल से फ्री होकर दोनों वेकेशन पर जाते हैं. साथ में वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
Photo: instagram @kritisanon
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वेकेशन की नई फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने अपने ड्रीमी कोस्टल गेटवे की झलक दिखाई है.
Photo: instagram @kritisanon
समंदर किनारे क्रूज पर वो कैंडिड पोज दे रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक दिखा. सनसेट और रेनबो को वो एंजॉय करती नजर आईं.
Photo: instagram @kritisanon
कृति की तरह कबीर ने भी इंस्टा पर वेकेशन की फोटोज शेयर कीं. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लोगों को उनके साथ होने का सबूत मिला.
Photo: instagram @k.a.b.b.s
कबीर और कृति की फोटोज देख हिंट मिलता है कि वो एक ही लोकेशन पर हैं. कपल ने साथ में कोई तस्वीर शेयर नहीं की है.
Photo: instagram @kritisanon
इन फोटोज के सामने आने के बाद फिर से इंटरनेट पर उनके डेट करने की अटकलें चर्चा में है. फैंस दोनों को साथ देखकर खुश हैं.
Photo: instagram @kritisanon
इससे पहले कपल को बीते दिनों लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर साथ में देखा गया था. कबीर ने लेडीलव कृति संग सेल्फी पोस्ट की थी.
Photo: instagram @k.a.b.b.s
वर्कफ्रंट पर, कृति के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वो तेरे इश्क में मूवी के अलावा डॉन 3 में रणवीर सिंह संग दिखेंगी.
Photo: instagram @kritisanon