21 Apr 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस कृति सेनन लंबे समय से अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट वेकेशन फोटोज ने उनकी डेटिंग की खबरों को फिर से तूल दे दिया है.
दरअसल, कृति को लेकर काफी समय से ऐसी खबरें हैं कि वो यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में हैंगआउट करते हुए भी स्पॉट किया जाता है.
खास बात ये है कि कृति इन दिनों लंदन में ही हैं. उन्होंने लंदन वेकेशन से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस वेकेशन फोटोज में चिल करती नजर आ रही हैं. वो पार्क में सुकून के पल बिताती दिखीं.
वहीं, एक दिन पहले ही कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दोस्तों संग चिल करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
मगर एक तस्वीर में कबीर की परछाई दिखाई दे रही है. खास बात ये है कि इस फोटो में वो अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ पार्क में कोई और भी है, जिसकी परछाई उनके साथ देखी जा सकती है.
दोनों एक दूसरे की बांहों में दिखाई दे रहे हैं. फोटो देखने के बाद फैंस का मानना है कि कबीर के साथ कृति सेनन ही हैं.
फैंस कबीर की पोस्ट पर कमेंट करके कृति सेनन को टैग करके उन्हें लकी बता रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उनकी जल्दी शादी होने वाली है?
वायरल फोटो के बाद कृति और कबीर का रिश्ता कंफर्म माना जा रहा है. वैसे आपका क्या कहना है?