मंदिर में Kiss करने पर हुआ विवाद, आया कृति का रिएक्शन, बोलीं- पॉजिटिविटी से भरा है मन

8 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत और एक्ट्रेस कृति सेनन विवादों में घिरे हुए हैं.

कृति सेनन ने शेयर की पोस्ट

ओम राउत ने कृति को तिरुमाला मंदिर में Kiss किया था, जिसके बाद से दोनों को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

डायरेक्टर संग एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ओम, कृति को गाल पर Kiss कर अलविदा कह रहे हैं.

दोनों का वीडियो सामने आने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हुआ. यूजर्स के साथ-साथ बालाजी मंदिर के पुजारी का रिएक्शन तक सामने आ गया है.

विवाद के बीच अब कृति सेनन ने एक पोस्ट शेयर की है. फैंस का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि  उनका मन पॉजिटिविटी से भरा है.

कृति लिखती हैं, 'आभार. मेरा दिल पॉजिटिविटी से भरा हुआ है. तिरुपति की पवित्र और शक्तिशाली एनर्जी. कल के प्री-रिलीज इवेंट में आप सभी का आदिपुरुष और जानकी को लेकर प्यार. अभी भी मुस्कुरा रही हूं.'

कृति सेनन के पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. यूजर्स एक्ट्रेस की स्पीच की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि कृति की बातों ने उनकी आंखें नम कर दी थीं.

कुछ का कहना ये भी है कि कृति सेनन को जानकी माता का रोल देना बेस्ट डिसीजन था. बहुत से यूजर्स ने उनके आउटफिट की भी तारीफ की.

विवाद की बात करें तो चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने कृति और ओम राउत के बर्ताव की निंदा की है. उन्होंने इसे अपमानजनक बताया है.

पुजारी का कहना है कि 'ये निंदनीय चीज है. मंदिर में पति-पत्नी तक साथ नहीं जाते हैं. आप होटल रूम में जाकर ये सब कर सकते हैं.'

फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें कृति मां जानकी का रोल निभाती नजर आएंगी. उनके हीरो प्रभास हैं.