करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में हसीना, BF ने खुलेआम लुटाया प्यार, कब बनेगी दुल्हन?

28 July 2025

Photo: Instagram @k.a.b.b.s

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन काफी हैप्पी स्पेस में हैं. लंबे समय से एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

प्यार में हैं कृति?

Photo: Instagram @kritisanon

कृति को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वो यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम स्पॉट करते हुए देखे जाते हैं. 

Photo: Instagram @k.a.b.b.s

अब कृति के बर्थडे के मौके पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर ने उन्हें खास अंदाज में विश किया.

Photo: Instagram @kritisanon

कबीर ने कृति संग अपनी एक कोजी फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. सेल्फी फोटो में कृति और कबीर की बड़ी सी स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.

Photo: Instagram @k.a.b.b.s

कृति संग फोटो शेयर करते हुए कबीर ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे K. साथ ही हार्ट इमोजी भी बनाई.

Photo: Instagram @kritisanon

कृति की बहन नूपुर सेनन ने भी एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक इनसाइड वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कृति हंसते-खिलखिलाते हुए केक काटती नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram @kritisanon

कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया की बात करें तो वो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार के काफी क्लोज हैं. कबीर अक्सर धोनी संग देखे जाते हैं. 

Photo: Instagram @k.a.b.b.s

हालांकि, कृति ने कबीर संग अपने रिश्ते को अब तक कंफर्म नहीं किया है. मगर फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद है. कृति की फैमिली का भी कबीर संग खास बॉन्ड है, जिसे देखकर लगता है कि उनके रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल गई है. 

Photo: Instagram @kritisanon