क्या है कृति सेनन का रिलेशनशिप स्टेटस? बोलीं- मैं रोमांटिक हूं और पार्टनर...

6 Oct 2023

फोटो- कृति सेनन, इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में फिल्म 'मिमी' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. 

कृति हैं सिंगल

कृति इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 मुंबई का हिस्सा बनीं, जहां पर्सनल लाइफ से लेकर रिलेशनशिप स्टेटस पर इन्होंने खुलकर बात की.  

कृति से पूछा गया कि वह सिंगल हैं या फिर रिलेशनशिप में? कृति ने कहा कि पहले तो मैं आप लोगों ये बता दूं कि मैं सिंगल हूं. कुछ समय से सिंगल ही हूं. 

"किस तरह का पार्टनर मैं अपनी लाइफ में प्रिफर करूंगी, उसके लिए मैं बता दूं कि मैं बहुत रोमांटिक हूं, एक ऐसा पार्टनर चाहती हूं जो मुझे बहुत प्यार करे."

"मेरे साथ सच्चाई के साथ रिश्ता निभाए. मुझे वो लोग बहुत पसंद आते हैं जो अपने काम को लेकर पैशनेट होते हैं. वो मुझे इंस्पायर करते हैं."

"हां, मैं चाहती हूं कि कोई ऐसा लड़का मेरी जिंदगी में आए जो मेरे से लंबाई में ज्यादा हो."

"मैं जानती हूं कई लोगों को मेरी ये बात अजीब लग रही होगी, लेकिन मेरा यह प्रिफरेंस है."

"आखिर में मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं एक ऐसा पार्टनर चाहती हूं जो दिल का अच्छा हो. एक अच्छा इंसान हो, प्यार करने वाला हो. रियल हो और सच्चा हो."