एंटरटेनमेंट की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया और विवादित होता रहता है. ऐसी ही कुछ कंट्रोवर्सी सेलेब्स की Kiss पर भी हो चुकी है.
सेलेब्स की Kiss विवाद
हाल ही में आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत और फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन को लेकर भी नया विवाद सामने आया.
ओम राउत, कृति सेनन के साथ तिरुमाला मंदिर दर्शन को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में एक्ट्रेस को गुडबाय Kiss किया और हर ओर बवाल मच गया.
इधर पंचकूला में गुरुद्वारे में सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग हुई, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सीन्स शूट हुए हैं. सनी ने गुरुद्वारे में अमीषा को Kiss किया.
इस पूरे मामले में एक्टर और एक्ट्रेस के खिलाफ कानून के तहत एक्शन लेने की बात चल रही है.
2006 में मीका सिंह ने अपने बर्थडे पर राखी सावंत को जबरदस्ती Kiss कर दिया था. इसके बाद राखी ने मीका के खिलाफ मोलेस्टेशन केस भी दर्ज किया था.
2007 में एक कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने शिल्पा शेट्टी को गले लगाते हुए Kiss किया था. स्टार्स की Kiss का ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जिसे सुलझने में 15 साल लग गए.
2007 में एक इवेंट के दौरान, फुटबॉल किंग क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिपाशा बासु के बीच भी ऐसी ही Kiss हुई थी, जिसे लेकर खूब हड़कंप मचा था.