19 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

32 साल की एक्ट्रेस ने करवाई नाक की सर्जरी? पुरानी फोटो हुई वायरल, यूजर्स ने जताया शक

कृति सेनन ने करवाई सर्जरी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. रेडिट पर एक यूजर ने एक्ट्रेस के लुक्स पर सवाल उठा दिए हैं.

यूजर ने कृति सेनन की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लगता है एक्ट्रेस ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है. फोटो में कृति के नए और पुराने अवतार को देखा जा सकता है.

तस्वीर को देखने के बात यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर अपने विचारों को सामने रखा है.

एक यूजर ने लिखा, 'शुरुआत में उनकी नाक फैली हुई थी. मुझे लगता है उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई है.' दूसरे ने लिखा, 'बिल्कुल. लेकिन उन्होंने काफी अच्छा काम करवाया है.  आप एक बार में बदलाव को नहीं पहचान सकते.'

वहीं कई ऐसे भी यूजर्स हैं जिनका मानना है कि कृति सेनन की तस्वीर में सिर्फ लाइट और एंगल का फर्क होने से वो अलग लग रही हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता उन्होंने सर्जरी करवाई है. उनकी नाक पहले जैसी ही लग रही है.' एक और ने लिखा, 'लोग भूल जाते हैं कि लाइट और एंगल क्या कमाल कर सकते हैं.'

कृति सेनन से पहले अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, श्रुति हासन और राखी सावंत को लेकर भी सर्जरी करवाने की अफवाहें उड़ी हैं.

कृति सेनन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म शहजादा में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था. ये फिल्म फ्लॉप रही.

जल्द ही कृति सेनन फिल्म गणपथ में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके हीरो टाइगर श्रॉफ होंगे.  साथ ही अमिताभ बच्चन भी फिल्म में नजर आएंगे.