एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्मों में राज कर रही हैं. उन्हें 'मिमी' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. लेकिन एक समय ऐसा था, जब उन्हें कैमरा के सामने पोज देने में भी मुश्किल होती थी.
जब कृति की हुई सरेआम बेइज्जती
'हीरोपंती' फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने से पहले कृति ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन पहले ही फैशन शो में उनकी बेइज्जती कर दी गई थी.
एक कोरियोग्राफर ने कृति को 50 लोगों के सामने बुरी तरह फटकार दिया था. इस बारे में कृति ने बताया था- मेरे पहले रैंप शो की कोरियोग्राफर मेरे साथ बहुत रूड थी.
'वो मुझसे नाराज हो गई थी, क्योंकि मैंने कोरियोग्राफी में सब खराब कर दिया था. फैशन शो फार्महाउस में था. हील्स घास में अटक रही थीं. ये मेरा पहला एक्सपीरियंस था.'
'कोरियोग्राफर मुझपर 50 दूसरे मॉडल्स के सामने बुरी तरह चिल्लाने लगी और फिर मैंने रोना शुरू कर दिया.'
लेकिन फिर भी कृति ने हार नहीं मानी. उन्होंने फिल्मों में लक आजमाया और वो देखते ही देखते बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हो गईं.
एक्ट्रेस को कुछ समय पहले आदिपुरुष फिल्म में देखा गया था. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
एक्ट्रेस अब 'गणपत' में नजर आएंगी. इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में होंगे. शाहिद कपूर संग भी कृति एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में दिखेंगी.