कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी कि उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' 3D में 22 और 23 जून को मात्र 150 रुपये में देखी जा सकेगी.
कृति ने शेयर की पोस्ट
'आदिपुरुष' को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और ऐसे में मेकर्स का ऐसा डिसीजन लेना साफ तौर पर दर्शाता है कि वो किसी भी तरह फिल्म को हुए लॉस को रिकवर करना चाहते हैं.
कृति सेनन के इस पोस्ट पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं उनका कहना है कि अगर ये फिल्म फ्री में भी दिखाई जाएगी, तो भी वो नहीं देखेंगे.
जिस दिन से यह फिल्म रिलीज हुई है उसी दिन से विवादों में है. हाल ही में मेकर्स ने इसके कुछ डायलॉग्स को भी चेंज किया है.
कृति सेनन के पोस्ट को देख यूजर्स फिल्म को लगातार ट्रोल कर रहे हैं एक ने कहा कि रामानंद सागर की 'रामायण' ही सबसे अच्छी है, तो वहीं एक ने कहा ओम राउत ने ये क्या बना दिया.
सोशल मीडिया पर लोग 'आदिपुरुष' बॉयकॉट ट्रेंड चला रहे हैं और फिल्म की कमियों पर बात कर रहे हैं.
मेकर्स को ये उम्मीद थी कि 500 करोड़ रुपये में बनी 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. पर ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि फिल्म में 'रामायण' के कई तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और इसी कारण लोग गुस्से में हैं.
'आदिपुरुष' इतने विवादों में है कि इसके डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को भी मुंबई पुलिस को सुरक्षा देनी पड़ गई.
ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हुई है और अब तक मात्र 395 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई है.