राहुल के साथ फैमिली वेकेशन पर कृति, कौन हैं वो?
एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों राहुल नाम के शख्स संग फ्रांस में छुट्टियां मना रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामये राहुल कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन के 'वन एंड ओनली' पापा हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामअपनी फिल्म हम दो हमारे दो का प्रमोशन करने कृति कपिल शर्मा शो पर पहुंची थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइसी दौरान कपिल ने उनसे पूछा था कि राहुल कैसे हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि वह अच्छे हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामयहां राजकुमार राव भी उनके साथ थे. उनके पूछने पर कृति ने पिता को अपना 'वन एंड ओनली' स्पेशल इंसान बताया था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामतब कपिल शर्मा ने मजाक में कहा था कि कृति ने टीनएज पापा रखे हुए हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइसके अलावा राजकुमार राव ने कहा था कि कृति के पापा का नाम बहुत मॉडर्न है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामफ्रांस में कृति सेनन परिवार संग ढेर सारी मस्ती कर रही हैं. इस वीडियो से ये साफ पता चला रहा है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामकृति सेनन संग उनकी मां और छोटी बहन नूपुर सेनन भी खुशनुमा समय बिता रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम