करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में ये हसीना, रिश्ते को मिली मंजूरी? 'बॉयफ्रेंड' ने परिवार संग मनाया जश्न

2 NOV

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम लंबे समय से यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया संग जुड़ रहा है.

कृति ने कंफर्म किया रिश्ता?

Credit: Credit name

कृति और कबीर को कभी वेकेशन एन्जॉय करते देखा जाता है तो कभी साथ में पार्टी करते हुए. लेकिन दोनों में से किसी ने भी अब तक डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. 

Credit: Credit name

रिलेशनशिप की चर्चा के बीच अब कृति सेनन रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग दिवाली पार्टी एन्जॉय करती नजर आईं. पार्टी की फोटो मे दोनों साथ में पोज देते नजर आए. 

Credit: Credit name

कृति सेनन के दिवाली बैश की तस्वीरों में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर एक्ट्रेस की बहन संग भी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जा सकते हैं.

Credit: Credit name

कृति के फैमिली सेलिब्रेशन में कबीर को देखने के बाद दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म माना जा रहा है. फैंस कृति के पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई भी देने लगे हैं. 

Credit: Credit name

कबीर बहिया की बात करें तो वो एक करोड़पति बिजनसमैन हैं. वो लंदन में रहते हैं. कबीर, कृति से करीब 9-10 साल छोटे हैं. भारतीय क्रिकेटर्स महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या संग भी कबीर का अच्छा बॉन्ड है. 

Credit: Credit name

वहीं, कृति की बात करें तो वो इन दिनों फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. 

Credit: Credit name