बॉलीवुड डीवा कृति सेनन इन दिनों 'आदिपुरुष' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म अपकमिंग फ्राइडे यानी 16 जून को रिलीज हो रही है.
16 जून को रिलीज होगी 'आदिपुरुष'
'आदिपुरुष में कृति मां सीता का रोल निभा रही हैं. वहीं प्रभास भगवान राम के किरदार में हैं. फिल्म रिलीज से पहले 13 जून को कृति एक बार प्रमोशनल इवेंट में स्पॉट की गईं.
इवेंट में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. लॉन्ग अनारकली कुर्ता के साथ उन्होंने प्रिटेंड दुप्पटा ओढ़ा हुआ था.
एक्ट्रेस के स्टाइलिश दुप्पटे पर लोगों ने 'राम दरबार' छपा हुआ देखा. सिंपल लुक में कृति का 'राम दरबार' से सजा हुआ टुप्पटा देखकर फैंस का मन खुशी से गदगद हो गया.
इंडियन आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डन जूलरी पहनी थी, माथे पर बिंदी और बालों में बना जूड़ा उन पर काफी सूट कर रहा था.
रही सही कसर कृति सेनन की स्माइल ने पूरी कर दी थी.
कृति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस एक्ट्रेस के लुक और सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, कृति मां सीता के रोल के लिए परफेक्ट हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि 'आदिपुरुष' की रिलीज का इंतजार है.
कृति के कई फैंस कमेंट में हार्ट इमोजी बनाकर उन पर प्यार बरसा रहे हैं.