31 March, 2022

जब इन 10 बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने पोल डांस से ढाया कहर

पोल डांस करना बेहद मुश्किल होता है.

Pic Credit: kriti.kharbanda

अक्सर इसे सीखने के दौरान चोट लग जाती है, पोल से हाथ छूटा और इंसान धड़ाम से नीचे गिर जाता है.

Pic Credit: kriti.kharbanda

हालांकि, अन्य डांस स्टाइल के मुकाबले यह बेहद आकर्षक लगता है.

Video Credit: nehhapendse

यहां हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जो पोल डांस के सहारे दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं.

Video Credit: avneetkaur_13

कृति खरबंदा का पोल डांस देख आप उनपर से अपनी नजरे नहीं हटा पाएंगे.

Video Credit: kriti.kharbanda

कुछ दिनों पहले निया शर्मा ने भी पोल डांस करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Video Credit: niasharma90

इस वीडियो में शमा सिकंदर पोल डांस करते हुए बेहद सिजलिंग नजर आ रही हैं.

Video Credit:shamasikander

अक्सर जैकलीन फर्नांडिस अपने डांस के वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं,

Video Credit: jacquelinef143

मलाइका अरोड़ा का पोल डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Video Credit: malaikaaroraofficial

यामी गौतम भी इस डांस स्टाइल को करते हुए नजर आ चुकी हैं.

Video Credit: yamigautam

एक्ट्रेस अवनीत कौर ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोल डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था.

Video Credit: avneetkaur_13

किम शर्मा और तेजस्वी प्रकाश के भी पोल डांस के वीडियोज भी खूब लाइमलाइट में रहे थे.

Video Credit: tejasswiprakash
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More