24 मार्च 2024
Credit: @kritikharbanda
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च को एक दूसरे संग सात फेरे लिए. कपल ने दिल्ली में शादी रचाई.
दोनों की शादी की फोटोज खूब वायरल हुई लेकिन अब कपल की हल्दी की फोटोज सामने आई हैं, जो कि काफी हटके हैं.
कृति ने हल्दी फंक्शन की इन फोटोज को शेयर किया है, जहां दोनों हल्दी नहीं बल्कि मिट्टी लगाए दिख रहे हैं.
कृति ने बताया- हमारी हल्दी थोड़ी परंपराओं से हटकर थी. शगुन के लिए हल्दी एक चुटकी मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाई थी.
ये खासतौर से पुलकित और मेरी स्किन के लिए लिए बनाई गई थी. दूल्हा दुल्हन को ग्लो करना होता है ना.
इसी के साथ कृति ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जन्होंने पुलकित को तो पूल में फेंका, लेकिन कृति को फेंकने से बचा लिया.
फोटोज में कृति और पुलकित मुल्तानी मिट्टी से लिपे रोमांटिक होते दिखे. एक्टर अपनी लेडी लव को किस किया.
कपल ने अपने हल्दी फंक्शन पर खूब मस्ती और डांस किया. मेहमानों ने भी उन्हें अच्छी तरह से मुल्तानी मिट्टी लगाई और पूल में फेंक दिया.
कृति ने शादी के बाद पहली रसोई में सूजी का हलवा बनाया था. इसकी फोटो भी उन्होंने शेयर की थी.