एक-दूजे के हुए कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट, बांहों में बांहें डाल हुए रोमांटिक, फोटोज वायरल

16 Mar 2024

फोटो- पुलकित-कृति इंस्टाग्राम

एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा एक-दूजे के हो चुके हैं. दोनों ने दिल्ली के मानेसर स्थित पांच सितारा होटल में शादी रचाई. 

एक-दूजे के हुए पुलकित-कृति

ये शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई है. करीब 200 मेहमान इस शादी में मौजूद रहे. बता दें कि पुलकित की ये दूसरी शादी है. 

कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की. 

शादी पर कृति पिंक कलर के लहंगे, मांग टीका-नथ और रेड कलर के चूड़े में बेहद खूबसूरत लगीं. 

वहीं पुलकिल ने लाइट ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी थी, जिस पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ था. 

पुलकित-कृति की वेडिंग फोटोज सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें नये सफर की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. 

बता दें कि पुलकित की पहली शादी सलमान खान की मुंह बोली बहन श्वेता रोहिरा से हुई थी. पर शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी, जिसके बाद ये तलाक लेकर अलग हो गए.