27 MAR 2024
Credit: @Anamikakhanna
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट से 15 मार्च को शादी रचाई थी. कपल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
कृति शादी पर बेहद खूबसूरत लगीं थीं. हो भी क्यों ना, एक्ट्रेस ने पुलकित की दिवंगत मां दीपा सम्राट की चॉइस का लहंगा जो पहना था.
शादी के तुरंत बाद कपल की वेडिंग फोटोज खूब वायरल हुई. दोनों के ब्राइडल आउटफिट ने भी सभी का खूब ध्यान खींचा.
कृति का ब्राइडल लहंगा अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की नई फोटोज शेयर की हैं, जो तुरंत वायरल हो गई.
कृति की सास अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन इनसाइडर की माने तो एक्ट्रेस ने उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए ये लहंगा डिजाइन करवाया था.
पुलकित की मां को पिंक कलर बेहद पसंद था. वो चाहती थीं कि उनकी होने वाली बहू इस रंग का लहंगा पहने. कृति ने उनकी पसंद को ध्यान में रखा.
ऐसा कर कृति ने पुलकित की मां की आखिर इच्छा को पूरा किया और खास तरह से श्रद्धांजलि अर्पित की है.
कृति का ऐसा करने से फैंस भी बेहद इम्प्रेस हो रहे हैं. सभी उन्हें परफेक्ट बहू मान रहे हैं.
कमेंट कर यूजर्स ये तक लिख रहे हैं कि कृति बहुत सुंदर लग रही थीं. पुलकित तो देखते रह गए होंगे. उन्हें आदर्श बहू का टैग दिया जा रहा है.